हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओपी चौटाला की कथित दलित विरोधी टिप्पणी पर कुमारी शैलजा ने किया कटाक्ष, दी ये नसीहत - कुमारी शैलजा ऐलानाबाद

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष (Congress State President) कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने दलित समाज पर की गई टिप्पणी पर ओपी चौटाला को आड़े हाथों लिया है.

Kumari Selja
पत्रकारों से बातचीत करती हुई कुमारी शैलजा

By

Published : Oct 23, 2021, 6:48 PM IST

सिरसा : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष (Congress State President) कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने ऐलनाबाद उपचुनाव के मद्देनजर अब शहर में अपने दौरे शुरू कर चुकी हैं. इससे पहले वे गांवों के दौरे कर चुकी हैं. जैसे-जैसे ऐलनाबाद उपचुनाव की चुनाव तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे जन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया गया है. शनिवार को कुमारी शैलजा द्वारा ऐलनाबाद शहर के वार्डो और बाजारों में जाकर वोटर्स से मुलाकात की. जिसके बाद बीते दिन इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला द्वारा दलित समाज को लेकर आए बयान पर पलटवार भी किया.

पत्रकारों से बातचीत में कुमारी शैलजा ने बताया की ऐलनाबाद हल्के के मतदाताओं से लगातार मुलाकात जारी है. उन्होंने बताया की हल्के के जनता से जब मिलते है तब हल्कावासी अपनी समस्याएं हमारे आगे रखते हैं जिससे साफ पता चलता है की आज प्रत्येक वर्ग किस प्रकार वर्तमान सरकार की कार्यशैली से परेशान है.उन्होंने बताया की आज युवा बेरोजगार है, बड़े उद्योग हरियाणा से पलायन कर रहे हैं, महंगाई दिन-प्रतिदिन आसमान छू रही है लेकिन सरकार का आमजन की समस्या की ओर कोई ध्यान नही है.

बता दें कि शुक्रवार को ओपी चौटाला ने ऐलानाबाद उपचुनाव के प्रचार के दौरान विशेष जाति पर कथित टिप्पणी की थी जिसे लेकर विवाद हो रहा है. अब कुमारी शैलजा ने ओपी चौटाला को नसीहत दी है कि सभी बिरादरी को प्रेम पूर्वक साथ लेकर चलना चाहिए लेकिन यदि जब किसी एक बिरादरी या समाज को लेकर कुछ गलत बोला जाए तो उसका बहोत गलत असर पड़ता है. उन्होंने बताया की कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी साथ लेकर चलती है ताकि सभी वर्गों के लोग एकजुट होकर रहें.

ये भी पढ़ें :ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कुमारी शैलजा का बड़ा बयान, बताया- कब करेंगे उम्मीदवार का एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details