हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेपी दलाल के विवादित बयान पर बोलीं सैलजा,'ये इनकी असंवेदनहीन सोच को दर्शाता है' - kumari selja sirsa

कुमारी सैलजा ने कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर सरकार को आड़े हाथों लिया है. सैलजा ने कहा है कि कोरोना काल में ऐसे कानून लाने का क्या मतलब था. सरकार किसानों के प्रति संवेदनहीनता से कार्य कर रही है.

kumari selja on jp dalal disputed statement
kumari selja on jp dalal disputed statement

By

Published : Feb 14, 2021, 3:05 PM IST

सिरसा:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा रविवार को सिरसा के रानिया रोड पर एक निजी कार्यक्रम में पहुंची. यहां उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. इस दौरान सैलजा ने कहा कि किसानों और सरकार के बीच जो गतिरोध बना हुआ है वो केवल सरकार की जिद के कारण बना हुआ है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने इस मुद्दे को संवेदनहीनता से लिया है कहीं ना कहीं सरकार कटघरे में खड़ी दिखाई देती है. सैलजा ने कहा सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए तीनों कृषि कानून रद्द कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस तरह के कानून को लाने का समय नहीं था.

ये भी पढ़ें-किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते

केंद्र सरकार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया है कि वो किसानों को भड़का रहे हैं, इस पर सैलजा ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है और राहुल गांधी विपक्ष की अपनी भूमिका निभाते हुए किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि इन कानून के खिलाफ सबसे पहले आवाज अगर किसी ने उठाई थी तो राहुल गांधी ने.

जेपी दलाल के विवादित बयान पर सैलजा

कृषि मंत्री जेपी दलाल के किसानों पर दिए विवादित बयान पर भी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी. सैलजा ने कहा कि कृषि मंत्री का बयान यह दर्शाता है कि इनकी किस तरह की मानसिकता है और ये सोच यह दर्शाती है कि ये किसानों के प्रति कितने संवेदनहीन हैं.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाने से किसानों को होगा फायदा- जेपी दलाल

इनेलो नेता अभय चौटाला के विधानसभा के इस्तीफे पर सैलजा ने कहा कि अच्छा होता अभय चौटाला सदन में रहते हुए किसानों की लड़ाई लड़ते. इस्तीफा देने से इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद फिर चुनाव होंगे फिर वो चुनाव लड़ेंगे, ऐसे में इस समस्या का समाधान इस्तीफा देने से नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details