सिरसा: कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने इनेलो पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सिरसा में इनेलो का कोई गढ़ नहीं है. इनेलो का गढ़ ढह चुका है, इनके पास उम्मीदवार नहीं है.
सैलजा ने कहा कि सिरसा कांग्रेस का गढ़ रहा है और आगे भी रहेगा. कांग्रेस पार्टी सिरसा जिले में बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सिरसा की पांचों सीटें जीतेगी. उन्होंने बीजेपी के 75 पार के नारे को खोखला बताते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
तंवर के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को नुकसान नहीं
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व मंत्री संपत सिंह और पूर्व मंत्री एस चौधरी के पार्टी छोड़ने से कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि टिकट के चयन में 90 हलकों से 1200 लोगों के आवेदन आए थे.
पार्टी को बहुत बातें सोच समझ कर टिकटों का वितरण करना था. इसमें से काफी लोगों को टिकट नहीं दी गई, लेकिन उन्हें कभी पार्टी ने नजरअंदाज नहीं किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने नए और अनुभवी चेहरों को देखते हुए एक नया मिश्रण बनाया गया है, लेकिन उन नेताओं को विरोध नहीं करना चाहिए था.
'बीजेपी अपने गिरेबां में झांककर देखे'
कुमारी सैलजा ने राहुल गांधी गुट के नेताओं को पार्टी हाई कमान द्वारा नजरअंदाज करने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. परिवर्तन एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि बदलाव हमेशा वक्त के हिसाब से आता है. आज वे प्रदेश अध्य्क्ष है कल कोई था और आगे कोई और होगा.