हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान के कोटा से सिरसा लाए गए 33 छात्र

सिरसा के 33 स्टूडेंट लॉकडाउन के चलते कोटा ही फंसे हुए थे. जिनको अब प्रशासन ने विशेष बसों से वापस सिरसा बुला लिया है.

kota student come back to haryana
राजस्थान के कोटा से सिरसा लाए गए 33 छात्र

By

Published : Apr 25, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 4:20 PM IST

सिरसा: राजस्थान के कोटा में शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे 33 स्टूडेंट्स को जिला प्रशाशन द्वारा विशेष बस भेज कर सिरसा लाया गया है. जिला प्रशाशन की तरफ से सभी का मेडिकल करवाया गया. साथ ही सभी स्टूडेंट्स को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

राजस्थान के कोटा से सिरसा लाए गए 33 छात्र

गौरतलब है कि सिरसा के 33 स्टूडेंट जो कि कोटा में पढ़ाई के लिए गए हुए थे वे सभी लॉकडाउन के चलते कोटा ही फंसे हुए थे. जिन्हे विशेष बस भेज कर सिरसा लाया गया है. जिसमें 9 लड़किया और 24 लड़के शामिल हैं.

इस मौके पर सिरसा के तहसीलदार श्री निवास ने बताया कि उनके पास 33 स्टूडेंट्स आए हैं और साथ में उनके परिवार से 4 लोग भी उनके साथ रखे गए हैं जिसमे दो महिलाए और दो पुरुष शामिल हैं. श्री निवास ने बताया कि लड़कियों और उनके परिवार के दो महिलाओं सहित सभी को युथ हॉस्टल में रखा गया हैं.

वहीं, लड़कों और उनके परिवार के दो पुरुष सदस्यों को JCD मेडिकल में रखा गया है जहां उनका मेडिकल चेकउप कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. साथ ही सभी के खाने पीने की पूरी वयवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: 5 रेड जोन जिलों में जानिए कैसे हैं हालात और सरकार के इंतजाम

Last Updated : Apr 25, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details