सिरसा: सोमवार को सिरसा में सांसद सुनीता दुग्गल ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने सिरसा वासियों को खुशखबरी देते हुए कहा कि कोटा से हिसार तक चलने वाली कोटा-हिसार एक्सप्रेस के स्टॉपेज में कुछ बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि कोटा-हिसार एक्सप्रेस अब सिरसा तक जाएगी. उन्होंने कहा कि जब भी देश में रूटीन ट्रेनें चलने लगेंगी. तो यह ट्रेन कोटा से सिरसा के लिए चलने लगेगी.
केंद्र में बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर पार्टी सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचा रही है. इसके लिए जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि पत्रों के माध्यम से भाजपा की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा. पत्र का वितरण दो चरणों में होगा. वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा.