सिरसा: हरियाणा में चौटाला परिवार को एक करने की मुहिम तेज हो गई है. इसके लिए हरियाणा की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि और कुछ किसान प्रतिनिधि बुधवार को ओमप्रकाश चौटाला के पैतृक गांव चौटाला पहुंचे. यहां इन प्रतिनिधियों ने चौटाला परिवार को एक करने के लिए गांव के लोगों से इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की.
चौटाला परिवार की राजनीतिक एकता के लिए खाप पंचायत की मुहिम
खाप नेता रमेश दलाल ने चौटाला गांव में पंचायत कर ग्रामवासियों के सामने चौटाला परिवार की एकजुटता की मुहीम में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रस्ताव रखा. पंचायत में उपस्थित गांव के लोगों ने मुहीम की सराहना करते हुए अपना सहयोग देने की बाद कही. अब चौटाला गांव ने भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए पंचायत को अधिकृत कर दिया है.
रमेश दलाल का कहना है कि चुनावों की घोषणा कभी भी हो सकती है. फैसला करने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसी स्थिति में या तो एक-दो दिन में डॉ. अजय चौटाला पैरोल पर बहार आ कर अपना निर्णय स्पष्ट करें और अगर किसी कारण से उनके बाहर आने में कोई विलंब हो रहा हो तो दुष्यंत चौटाला उनसे बात करके, पंचायत को आगे बढ़ने के लिए अधिकृत करें. जब तक सभी पक्ष पंचायत को फैसले के लिए अधिकृत नहीं कर देते, तब तक पंचायत इस मुहीम को आगे नहीं बढ़ा सकती.