सिरसा: कालांवाली गोलीकांड में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें आरोपी दूसरे पक्ष पर गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है. हमला करने के बाद आरोपी मौके से कार में सवार होकर फरार हो गया. तख्तमल गांव के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. सोमवार को हुई फायरिंग की इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई थी. जबकि इस घटना में 2 लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें सिरसा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सिरसा एसपी अर्पित जैन ने बताया कि कालांवाली गोलीकांड में दोनों पक्षों के लोग गैंगस्टर हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के लोग किस गैंग से जुड़े हुए हैं. इसकी जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. तख्तमल के पूर्व सरपंच जग्गा सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं सिरसा एसपी अर्पित जैन ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं. जो लगातार आरोपियों तक पहुंचने में जुटी हैं.