सिरसा: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने शिरोमणि अकाली दल द्वारा हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का एलान करने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का अधिकार सबको है. शिरोमणि अकाली दल एक बड़ी पार्टी है. अकाली दल के साथ गठबंधन के बारे में फैसला पार्टी को करना है. उन्होंने कहा कि ये मेरे लेवल की बात नहीं है लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है कुछ भी हो सकता है.
अकाली दल ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान
आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का गुरुवार को फैसला किया. सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया कि कोर कमेटी ने फैसला लिया है कि हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल बीजेपी के साथ नहीं, बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने बीजेपी पर गठबंधन धर्म का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. हरियाणा में अकाली दल बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए सम्मानजनक सीटों की मांग की थी लेकिन बीजेपी सिर्फ इन्हें सिर्फ 2 सीटें देना चाहती थी और 90 सदस्यीय विधानसभा में अकाली दल को सिर्फ 2 सीटों पर टिकट मिलने से ऐतराज था, जिसके बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है.