हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुद्वारे में बीजेपी नेता के विरोध पर दिग्विजय चौटाला ने जताई आपत्ति, बोले- आरोपियों पर कार्रवाई हो

सिरसा में गुरुद्वारे में दर्शन के लिए गए बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार गोविंद कांडा और बीजेपी नेता (Farmers pushed Govind Kanda) का किसानों द्वारा विरोध किया गया. वहीं अब इस मामले पर जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला (digvijay chautala) ने प्रतिक्रिया देते हुए आपत्ति जताई है.

digvijay chautala
digvijay chautala

By

Published : Oct 10, 2021, 6:39 PM IST

सिरसा: तीन कृषि कानून रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान लगातार हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी नेताओं और मंत्रियों का विरोध (Farmers Protest Three Agricultural Laws) कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं का विरोध किया था. बताया जा रहा है कि ऐलनाबाद उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार गोविंद कांडा और बीजेपी नेता गुरुद्वारा में पहुंचे थे, लेकिन किसानों ने उनका जमकर विरोध किया.

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोविंद कांडा (Farmers pushed Govind Kanda) और बीजेपी नेता को किसानों ने धक्का देकर गुरुद्वारा से बाहर निकाला था. वहीं अब इस मामले पर जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चैटाला ने प्रतिक्रिया देते हुए आपत्ति जताई है. दिग्विजय चैटाला ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने राजनीतिक कार्यक्रमों पर तो रोक लगा दी, लेकिन क्या आप धार्मिक गतिविधियों पर भी रोक लगा सकते हैं.

गुरुद्वारे में किसानों के द्वारा बीजेपी नेता का विरोध करने को दिग्विजय चौटाला ने बताया निंदनीय, कार्रवाई की मांग की

ये भी पढ़ें-गुरुद्वारा पहुंचे बीजेपी-जेजेपी नेताओं को किसानों ने धक्का देकर बाहर निकाला, देखें वीडियो

ऐलनाबाद के गुरुद्वारे में भाजपा नेताओं का विरोध होने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है. किसी की धार्मिक भावनाओं में कोई भी अड़चन नहीं बन सकता. प्रदर्शन कर रहे 25-50 लोग कल को लोगों का खाना-पीना भी बंद कर देंगे क्या. वे मांग करते हैं कि चुनाव आयोग ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. उनकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी हो चुकी है. इसी आधार पर तुरंत प्रभाव से विरोध करने वालों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों बनाने का विरोध नहीं हो रहा बल्कि कुछ लोग उपमुख्यमंत्री को टारगेट कर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पहले ही किसान नेता योगेन्द्र यादव को चैलेंज दे चुके थे कि आपके इलाके में होने वाली रैली का विरोध करके दिखाएं. दूसरे इलाकों में विरोध करके नेता बनना आसान है. उन्होंने कहा कि योगेन्द्र यादव और गुरनाम सिंह चंढूनी दोमुंहे सांप हैं. ये लोग कृषि कानून बनाने वालों का विरोध नहीं कर सकते. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अब भी किसानों की केन्द्र सरकार से बातचीत करवाने को तैयार हैं. संयुक्त मोर्चा मुद्दों पर चर्चा के लिए आगे आए. उन्होंने कहा कि पंजाब की जत्थेबंदिया हरियाणा के किसानों को गुमराह कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम खट्टर के गृह जिले से की 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम की शुरुआत

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के नेताओं ने टिकट के लिए आवदेन किया था. दोनों पार्टियों में सहमति बनी कि बीजेपी चुनाव लड़ेगी. सामाजिक व्यक्ति को टिकट देना गलत नहीं है. वहीं अपने चाचा और इनेलो नेता अभय चौटाला पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों के नाॅमिनेशन भरने के बाद अभय चौटाला में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सुबह सात बजे वे मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच जाते हैं. आने वाले 20 दिनों में और बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details