सिरसाःमंगलवार को सिरसा की जाट धर्मशाला में जेजेपी और बसपा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए.
'मजबूती के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे'
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में इस तरह की संयुक्त बैठकों को आयोजित किया जा रहा है ताकी दोनों पार्टियां मजबूती से साथ मिलकर चुनाव लड़ सके. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर 50 प्रतिशत वोट हासिल करने के लक्ष्य को लेकर दोनों ही पार्टियां काम कर रही हैं. इस दौरान महागठबंधन पर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केवल जेजेपी-बसपा गठबंधन ही दो विचारों का गठबंधन है.
50-40 के फॉर्मूले पर जेजेपी और बीएसपी में गठबंधन
जेजेपी और बीएसपी में सीटों के 50-40 के बंटवारे पर सहमति बनी है. हरियाणा में 50 सीटों पर जेजेपी चुनाव लड़ेगी और 40 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी. बता दें कि हरियाणा में जेजेपी पार्टी बनने के बाद 2 बार चुनाव लड़ी है और दोनों ही बार पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. जींद उपचुनाव में पार्टी की ओर से मैदान में दिग्विजय चौटाला थे. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा मिड्ढा ने जीत हासिल की थी.
लोकसभा चुनाव में 'आप' के साथ गठबंधन
इसके बाद लोकसभा चुनावों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया था, इस चुनाव का नतीजा यह हुआ कि लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टी एक भी सीट पर जीत नहीं पाई. और अंत में दोनों पार्टियों ने गठबंधन तोड़ कर लिया.