हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: जेजेपी-बसपा की संयुक्त बैठक, शुरू हुई हरियाणा विधानसभा चुनाव की रणनीति - जेजेपी बसपा गठबंधन

जेजेपी बसपा गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में इस तरह की संयुक्त बैठकों को आयोजित किया जा रहा है ताकी दोनों पार्टियां मजबूती से साथ मिलकर चुनाव लड़ सके.

शुरू हुई हरियाणा विधानसभा चुनाव की रणनीति

By

Published : Aug 27, 2019, 11:52 PM IST

सिरसाःमंगलवार को सिरसा की जाट धर्मशाला में जेजेपी और बसपा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए.

शुरू हुई हरियाणा विधानसभा चुनाव की रणनीति

'मजबूती के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे'
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में इस तरह की संयुक्त बैठकों को आयोजित किया जा रहा है ताकी दोनों पार्टियां मजबूती से साथ मिलकर चुनाव लड़ सके. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर 50 प्रतिशत वोट हासिल करने के लक्ष्य को लेकर दोनों ही पार्टियां काम कर रही हैं. इस दौरान महागठबंधन पर पूछे गए सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केवल जेजेपी-बसपा गठबंधन ही दो विचारों का गठबंधन है.

50-40 के फॉर्मूले पर जेजेपी और बीएसपी में गठबंधन
जेजेपी और बीएसपी में सीटों के 50-40 के बंटवारे पर सहमति बनी है. हरियाणा में 50 सीटों पर जेजेपी चुनाव लड़ेगी और 40 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेगी. बता दें कि हरियाणा में जेजेपी पार्टी बनने के बाद 2 बार चुनाव लड़ी है और दोनों ही बार पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. जींद उपचुनाव में पार्टी की ओर से मैदान में दिग्विजय चौटाला थे. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा मिड्ढा ने जीत हासिल की थी.

लोकसभा चुनाव में 'आप' के साथ गठबंधन
इसके बाद लोकसभा चुनावों में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया था, इस चुनाव का नतीजा यह हुआ कि लोकसभा चुनाव में दोनों ही पार्टी एक भी सीट पर जीत नहीं पाई. और अंत में दोनों पार्टियों ने गठबंधन तोड़ कर लिया.

'सीएम प्रदेश को खोखला कर रहे हैं'
मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री किस चीज का आशीर्वाद मांग रहे हैं. दुष्यंत ने कहा कि इमानदारी का ढोल पीटने वाले अब खुद मानने लगे हैं कि घोटाले हुए हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार घोटालों की सरकार है, प्रदेश में एक नहीं बल्कि एक के बाद एक कई घोटाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाबों की तरह साफ चेहरा दिखाने वाले मुख्यमंत्री अंदर से प्रदेश को खोखला कर रहे हैं.

'कुलदीप बिश्नोई पर कार्रवाई गलत'
वहीं कुलदीप बिश्नोई के गुरुग्राम होटल पर ईडी द्वारा की गई कार्रवाई पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ट्विटर के जरिए उन्हें जानकारी मिली है, लेकिन चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई करना गलत है.

उन्होंने कहा किपहले कांग्रेस ने सीबीआई को तोता बनाया अब बीजेपी ईडी को तोता बना रही है. बता दें दुष्यंत 25 सितंबर ताऊ देवीलाल के जन्मदिवस के दिन महम में होने वाली सम्मान समारोह के लिए भी निमंत्रण देकर कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में जुटने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details