सिरसा:जिले के नोहरिया बाजार में चोरों का आतंक देखने को मिला. बताया जा रहा है कि बीती रात नोहरिया बाजार के एक मकान से चोर दस लाख रुपये और लाखों रुपये के आभूषण चुराकर फरार हो गए. घटना के समय परिवार के लोग मकान की चौथी मंजिल पर सो रहे थे. सुबह चार बजे मकान मालिक जब पानी पीने के लिए नीचे आया तो उसने देखा कि कमरे का सामान बिखरा पड़ा है.
जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. सूचना मिलने के बाद फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे और मौके से तथ्य जुटाए. वहीं इस दौरान पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली ताकि ये पता लगाया जा सके कि चोरों की संख्या कितनी है और वे किस साइड से आए थे.
परिवार छत पर सो रहा था, नीचे घर में हुई 15 लाख की चोरी वहीं मकान मालिक ओमप्रकाश जैन ने बताया कि रात को परिवार के लोग रोजाना की तराह खाना खाकर मकान की चौथी मंजिल पर सो गए थे. देर रात चोरों ने मकान में दस्तक दी और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखी दस लाख की नकदी और लाखों रुपये के आभूषण चुरा कर फरार हो गए. मकान मालिक ने बताया कि उसने हाल ही में एक प्लॉट बेचा था. जिसके उसे दस लाख रुपये मिले थे वो ही अलमारी में रखे थे.
ये भी पढ़िए:खालिस्तानी ग्रुप के हेड गुरुपतवंत पन्नू ने हरियाणा पर गड़ाई निगाहें, गृह मंत्री ने हरियाणा पुलिस को किया अलर्ट
मकान मालिक ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे जब वो पानी पीने के लिए नीचे आया तो देखा कि कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. जब उसने अलमारी देखी तो उससे 10 लाख की नकदी और लाखों रुपये के गहने घायब मिले. जिसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.