हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अकाली दल के खिलाफ दादूवाल ने खोला मोर्चा, कहा- बादल को जीतने ना दें - बलजीत सिंह दादूवाल अकाली दल

जत्थेदार संत बलजीत सिंह दादूवाल ने हरियाणा की जनता से अकाली दल को वोट नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि अकाली दल स्वार्थ की राजनीति करता है.

अकाली दल के खिलाफ दादूवाल ने खोला मोर्चा

By

Published : Oct 18, 2019, 3:54 PM IST

सिरसा: जत्थेदार संत बलजीत सिंह दादूवाल ने शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दादूवाल ने जनता से हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में अकाली दल का बहिष्कार कर वोट नहीं देने की अपील की.

अकाली दल पर बरसे बलजीत सिंह दादूवाल
सिरसा पहुंचे बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि पंजाब के बाद अब शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में भी चुनाव लड़ रहा है. मैं हरियाणा की जनता से निवेदन करता हूं कि हरियाणा की जनता इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बादल को वोट न करें, क्योंकि इन पर पंजाब में 2015 श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के आरोप लगे हैं.

लोगों से की अकाली दल को वोट नहीं देने की अपील
दादवूला ने कहा कि जिन लोगों ने इस पर रोष प्रकट करने के लिए प्रदर्शन किया, उन्हें गोली मारकर शहीद कर दिया गया. बेबरकला, कोटपुरा और बरगाड़ी में जो गोलीकांड हुए उनके लिए बादल सीधे तौर पर जिम्मेवार है, इसलिए ऐसे लोगों को वोट नहीं करना ही बेहतर है.

ये भी पढ़िए:24 घंटे में 3 पार्टियों को अशोक तंवर ने दिया समर्थन, आखिर क्या है रणनीति ?

'अकाली दल करता है स्वार्थ की राजनीति'

जत्थेदार दादूवाल ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कालांवाली में अकाली दल से बलकौर सिंह विधायक बने थे, लेकिन अब बलौकर सिंह ने भी अकाली दल को अलिवदा कह कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अकाली दल पर हमेशा स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अकाली दल को छोड़कर किसी भी उम्मीदवार को वोट करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details