हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा जिले में बीजेपी के टिकट पर मारामारी, 5 विधानसभा सीटों पर 27 प्रत्याशियों ने ठोंका दावा

बीजेपी में टिकटों को लेकर कयास का बाजार गर्म है. सिरसा से 27 टिकट के दावेदार मैदान में हैं.

Jan Aashirwad Yatra

By

Published : Sep 7, 2019, 9:33 AM IST

सिरसा: जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलनाबाद से होते हुए रानियां विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने पांच साल के रिपोर्ट कार्ड को जनता के सामने रखा और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने टिकट के दावेदारों को लेकर भी बड़े संकेत दिए हैं.

सीएम दे दिए बड़े संकेत
सिरसा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं. इन 5 सीटों पर टिकट के लिए 27 दावेदार मैदान में हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने मंच से चार नेताओं का नाम लेकर बड़े संकेत दिए. हो सकता है कि इन्हीं चारों को विधानसभा की टिकट दी जाए.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए बड़े संकेत

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में लोग अपना काम करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहते थे. फिर भी उनको अपना काम करवाने के लिए बिचौलियों की जरूरत पड़ती थी. बीजेपी सरकार ने उस प्रथा को अब खत्म किया है. अब हर आम आदमी की राह आसान हो चुकी है.

नौकरियों में पारदर्शिता का मुद्दा उठाया
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नौकरियों में पारदर्शिता का मुद्दा भी बखूबी उठाया. उन्होंने कहा कि हमने पर्ची और खर्ची दोनों को बंद कर दिया है. जो बच्चा मेरिट लेकर आएगा, वो नौकरी पाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं से मेहनत करके आगे बढ़ने की अपील भी की.

सीएम ने युवाओं से क्या कहा?
जिन युवाओं की नौकरी नहीं लगी है. सीएम ने उनके लिए स्किल इंडिया सेंटर खोलने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर गांव में स्किल इंडिया सेंटर खोल रही है. इन सेंटर में प्रशिक्षण लेकर युवा अपना रोजगार चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 'मंत्री ओपी धनखड़ के सामने सुरक्षाकर्मी ने छात्राओं पर उठाया हाथ', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें इलाका वाद से ऊपर उठने की जरूरत है. ऐसे में आप इलाका वाद से ऊपर उठकर हरियाणा एक हरियाणवी एक के हिसाब से अपने मत का प्रयोग करें और आने वाले समय में हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details