हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सर्वर डाउन होने से ठप पड़ा चौपटा तहसील का काम, परेशान लोगों ने की नारेबाजी

तहसीलदार प्रदीप कुमार ने बताया की सर्वर डाउन चल रहा है. जिसकी वजह से किसी भी तरह का कामकाज तहसील में नहीं हो पा रहा है.

server down chopta tehsil
सर्वर डाउन होने से ठप पड़ा चौपटा तहसील का काम

By

Published : Mar 26, 2021, 6:55 PM IST

सिरसा:जिले की नाथूसरी चौपटा की तहसील में पिछले 3 दिनों से सर्वर डाउन चल रहा है, जिसकी वजह से किसानों और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अपनी फसल की नकल फर्द और जमीन से जुड़े दस्तावेज लेने के लिए तहसील पहुंचे थे, लेकिन आज भी उनके हाथ निराशा ही लगी.

तहसीलदार प्रदीप कुमार ने बताया की सर्वर डाउन चल रहा है. जिसकी वजह से किसी भी तरह का कामकाज तहसील में नहीं हो पा रहा है. हालांकि उन्होंने उमीद जताई है कि जल्द ही तहसील में सर्वर की समस्या खत्म हो जाएगी और आम लोगों के काम शुरू हो जाएंगे.

सर्वर डाउन होने से ठप पड़ा चौपटा तहसील का काम

इस दौरान तहसील कार्यलय में आने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. जिसके चलते आमजन ने तहसील के बाहर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नाथूसरी चौपटा निवासी रविंद्र ने बताया कि तहसील कार्यलय में पिछले 3 दिनों से नेट नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि सर्वर में आ रही दिक्कत की वजह से हमारा कोई भी काम नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़िए:थानेसर: गुमनाम शख्स ने पोस्टर चस्पा कर लगाए नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप

वहीं तहसीलदार प्रदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार 5 बजे से सर्वर में दिक्कत चल रही है. जिस वजह से आमजन और किसानों को फर्द कटवाने और रजिस्ट्री को लेकर दिक्कतें आ रही हैं. अधिकारी ने कहा कि हमने इसकी सूचना चंडीगढ़ और सिरसा मुख्यालय दोनों जगह दी है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details