सिरसा: जिले के ऐलनाबाद में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि गांव ममेरां कलां के समीप एक अज्ञात वाहन ने मासूम को टक्कर मार दी. जिसके चलते मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. मासूम ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि ममेरां कलां निवासी 3 वर्षीय माहिर बीती 21 फरवरी को घर के बाहर गली में खेल रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल में पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.