सिरसा: इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने शुक्रवार को सिरसा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान ओपी चौटाला ने दावा किया कि साल 2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है. इस चुनाव से पहले हरियाणा सरकार का गठबंधन टूट जाएगा. जिसके बाद सत्ता पक्ष के लोग इनेलो में शामिल हो जाएंगे. इससे सरकार अल्पमत में आ जाएगी. इसके बाद चुनाव होंगे तो पर परिवर्तन आएगा और इनेलो की सरकार बनेगी.
ओपी चौटाला ने कहा कि कई राजनीतिक पार्टियों के नेता हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अब हरियाणा की जनता को 2024 का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होंगे. उन्होंने सिरसा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सत्तापक्ष से जुड़े लोगों से ये सवाल जरूर करना कि प्रदेश पर कर्ज किस बात का है. प्रदेश में कोई विकास तो करवाया नहीं है. फिर कर्ज किस बात का? उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग इस सरकार से परेशान है.