सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 मई को किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर 'काला दिवस' मनाया जाएगा. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने किसानों का समर्थन करते हुए 26 मई को किसानों के साथ काला दिवस मनाने का एलान किया है.
किसानों का समर्थन करते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी चौधरी देवी लाल का लगाया हुआ पौधा है जो किसानों की पार्टी है और पहले दिन से ही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है.
किसानों के समर्थन में 26 मई को इनेलो भी मनाएगी काला दिवस ये भी पढ़ें-हरियाणा के गांवों में क्या किसानों ने बांटी कोरोना से मौत? सरकार की ये रिपोर्ट कुछ यही कह रही है
उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान संघर्ष समिति के निर्णय के अनुसार सभी किसान संगठन 26 मई को काले दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं. इनेलो ने किसान संगठनों के इस निर्णय का समर्थन किया है और पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वह इस दिन अपने घरों व वाहनों पर काले झंडे लगाएं.
साथ ही उन्होंने किसान नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि बिना लिखित आदेश दिए सरकार पर भरोसा करना नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं को लिखित में समझौता करने के लिये सरकार मजबूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के किसानों का फैसला: बीजेपी और जेजेपी वालों के यहां नहीं करेंगे शादी