सिरसा: हरियाणा में पंचायती राज चुनाव को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है. बुधवार को बीजेपी ने अपने जिला परिषद् के उम्मीदवारों की सूची (inld released candidates list) जारी की थी. वहीं आज इंडियन नेशनल लोकदल ने अपने सभी 24 प्रत्याशियों की सूचि जारी जारी की है. इनेलो विधायक अभय चौटाला ने सिरसा में इनेलो कार्यालय में प्रेस वार्ता कर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कई.
इस दौरान उन्होंने सिरसा जिला परिषद् में इनेलो का चेयरमैन बनाये जाने का दावा भी किया. इस दौरान अभय चौटाला ने अपने चाचा और कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला पर भी निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा कि रणजीत चौटाला स्वार्थी हैं, जिन्होंने भाजपा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़कर फिर उन्हीं को समर्थन दिया. अभय चौटाला ने रणजीत चौटाला के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमे उन्होंने कहा कि हमारा लेवल नहीं कि हम जिला परिषद का चुनाव लड़े.
इस पर अभय चौटाला ने कहा कि मैं गांव का चुनाव भी लड़ा हूं. ब्लॉक समिति का चुनाव भी लड़ा हूं. उन्होंने कहा कि रणजीत चौटाला को राजनितिक ज्ञान नहीं है. जिला परिषद् का जो चेयरमैन (district council election sirsa) होता है. उसके नीचे 5 विधायक होते हैं. ये बहुत बड़ा पद है. एक जिला परिषद् के चेयरमैन के नीचे 32 विभाग आते हैं. आपको बता दें की इन 24 प्रत्याशियों में एक बड़ा चेहरा भी है, जो चुनावी मैदान में है. वो अभय चौटाला के पुत्र कर्ण चौटाला है.
ये भी पढ़ें- आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में 36 संवेदनशील और 39 अति संवेदनशील मतदान केंद्र, सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स पहुंची
कर्ण चौटाला वार्ड नं 6 से चुनाव लड़ रहे हैं. जिससे कि सिरसा जिला परिषद् चुनाव में वार्ड नं 6 हॉट सीट बन गई है. यहां पर चौटाला परिवार से चाचा भतीजा एक दूसरे के सामने चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला के बेटे गगनदीप चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं उनके सामने अभय चौटाला के बड़े बेटे कर्ण चौटाला ने ताल ठोकी है. आज गगनदीप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया.