सिरसा: इनेलो की परिवर्तन यात्रा गांव कागदाना पहुंच गई है. यात्रा का रात्रि विश्राम गांव कागदाना में था. दोपहर को अभय चौटाला गांव कागदाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले गांव चाहरवाला में यात्रा के पहुंचने पर लोगों ने अभय चौटाला और यात्रा का जोरदार स्वागत किया. अभय चौटाला के साथ इनेलो नेता अर्जुन चौटाला, महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला, सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन कर्ण चौटाला मौजूद रहे.
इसी बीच इनेलो नेता अर्जुन चौटाला का बड़ा दावा है कि इस यात्रा का प्रभाव हरियाणा में देखने को मिल रहा है. प्रदेश की जनता अभय चौटाला के साथ है. हरियाणा विधानसभा में पूर्ण बहुमत से इनेलो आएगी. पार्टी 1987 का दौर दोबारा से दोहराएगी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में जनसैलाब देखने को मिल रहा है. इस दौरान अर्जुन चौटाला ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक किसी का भला नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने जेजेपी को कहा चमगादड़, चचेरे भाई और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर दिया ये बड़ा बयान
अर्जुन चौटाला ने अपने ताऊ डॉ. अजय चौटाला के हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा में चुनावी रेस में होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जजपा अपने आपको रेस से बाहर मान रही है. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए इनेलो पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव कल हो तो भी इनेलो पूरी तरह से तैयार है. अर्जुन चौटाला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संभावित सिरसा दौरे को लेकर कहा कि उनका सिरसा में स्वागत है.
हालांकि इससे पहले भी वो सिरसा आए थे, लेकिन सिरसावासियों की समस्याओं को नहीं समझे थे. इस बार सिरसावासियों की समस्याओं को समझे. उन्होंने कहा कि आज यात्रा का 96वां दिन है और सिरसा जिला में 18 दिन तक यात्रा रहेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा सिरसा जिले में ही अपने 100 दिन पूरा करेगी और 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी. इनेलो महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा के जिस जिले से यात्रा जा रही है.
ये भी पढ़ें :नूंह में इनेलो की परिवर्तन यात्रा की हुई शुरुआत, ओपी चौटाला ने दिखाई हरी झंडी
उस जिले में इनेलो की आंधी चल पड़ी है. हरियाणा में परिवर्तन हो चुका है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान प्रदेश की जनता अपने दुख दर्द इनेलो नेताओं के साथ सांझा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. हरियाणा में कहीं विकास नहीं हुआ है. किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा में रोजाना लोकतंत्र की हत्या हो रही है.
उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में लोकतंत्र को बचाना है तो प्रदेश से भाजपा को सत्ता से हटाना होगा. सुनैना चौटाला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सिरसा में संभावित रैली को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब भाजपा का डर उन्हें दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा जितनी रैलियां कर ले, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अब परिवर्तन करेगी.