हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: INLD को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस विधायक ने छोड़ा पार्टी का साथ - taja samachar

इंडियन नेशनल लोकदल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है.

रामचंद्र कंबोज, विधायक

By

Published : Jul 21, 2019, 12:04 PM IST

सिरसा:प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. लेकिन इनेलो की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इनेलो के कई नेता धीरे-धीरे पार्टी से अलग होते जा रहे हैं. अब खबर है कि इनेलो के एक और विधायक ने पार्टी को टाटा बाय-बाय कर दिया है.

विधायक रामचंद्र कंबोज ने इनेलो से दिया इस्तीफा

रानिया विधानसभा से मौजूदा इनेलो विधायक रामचंद कंबोज ने इनेलो से इस्तीफा दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रामचंद कंबोज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. रामचंद कंबोज ने अपने इस्तीफे की वजह पार्टी में जारी अंतर्कलह को बताया है. उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि वो पार्टी में जारी अंतर्कलह से दुखी और परेशान हैं इसलिए वो पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वायरल हो रहा था भीग रहे अनाज का वीडियो, ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आई सच्चाई

जानकारी के मुताबिक रानिया विधानसभा से मौजूदा विधायक रामचंद कंबोज ने अपना इस्तीफा इनेलो प्रदेशाध्यक्ष बीडी ढालिया को भेज दिया है. ये इस्तीफा 15 जुलाई 2019 को भेजा गया था.

वहीं पार्टी के तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि इनेलो से लगातार पार्टी छोड़ने वाले नेताओं का सिलसिला जारी है. हाल ही में हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत ने भी इनेलो से इस्तीफा दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details