हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

20 दिन से किसान को पेमेंट नहीं मिली, इनेलो आंदोलन करेगी: अभय चौटाला - सिरसा हिंदी न्यूज

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने मीडिया से बात कर सरकार को कई किसानों और हरियाणा में शराब घोटाले पर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. इनेलो पार्टी लॉकडाउन की चिंता छोड़ किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी. शीघ्र ही पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर इस फैसला लिया जाएगा.

inld mla abhay chautala comments on government on farmers on payment of crop purchase
inld mla abhay chautala comments on government on farmers on payment of crop purchase

By

Published : May 11, 2020, 11:37 PM IST

सिरसा: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने किसानों को फसल बेचने में आ रही परेशानी को लेकर को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 20 दिनों से जिन किसानों की गेहूं की फसल बिक चुकी है. उन्हें पेमेंट भी नहीं दिया जा रहा है. मंडियों में सरकार ने अनाज उठान की व्यवस्था नहीं की है. इनेलो पार्टी परेशान किसानों के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी में हैं.

सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी इनेलो

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है. किसानों की फसल का भुगतान करवाने की मांग को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. इनेलो पार्टी लॉकडाउन की चिंता छोड़ किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी. शीघ्र ही पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर इस फैसला लिया जाएगा.

सरकार की 'मेरा पानी, मेरी विरासत' योजना पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा कि सरकार पहले फरमान जारी करती है और फिर फैसलों से पलट जाती है. सरकार धान की बुआई ना कर अन्य फसलों की बुआई करने वाले किसानों को 7 हजार भरपाई के रूप में देने की बात कही जा रही है. धान की फसल से होने वाली आमदनी ही किसान का घर चलाती है. इसके बदले दूसरी फसल पर बिजाई करने पर खर्च निकलना भी मुश्किल है.

शराब घोटाले पर चौटाला का तंज

शराब घोटाले पर सरकार की ओर से एसआईटी की जांच करवाने पर भी अभय सिंह चौटाला ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार हवा-हवाई बातें कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. प्रदेश की तीन शराब फैक्ट्रियों से लगातार शराब की तस्करी होती रही और शराब के ठेकेदार मोटा मुनाफा कमाते रहे. शराब के ठेके बंद थे लेकिन लोगों को हरियाणा में बनी शराब ब्लैक में दोगुने-तीगने दामों पर मिल रही थी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

अगर फैक्ट्रियों से शराब न निकलती तो प्रदेश की जनता भी ठगी का शिकार नहीं होती. जांच रिपोर्ट में अगर दबाव की झलक दिखी तो वे सरकार के पोल खोलने का काम करेंगे. पूरे प्रदेश में शराब तस्करी हुई है, इसकी संपूर्ण जांच होनी चाहिए. वहीं उन्होंने शनिवार को पकड़े गए कुख्यात तस्कर रणजीत सिंह राणा और चीता पर बोलते हुए कहा कि ये सारा का सारा ऑपरेशन पंजाब पुलिस का था. सिरसा पुलिस यूं ही अपने पीठ थपथपा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details