हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फसल खरीद को लेकर अभय चौटाला ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - इनेलो अभय चौटाला बयान अनाज मंडी

इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय चौटाला ने एक बार फिर से हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गेहूं की खरीद को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन सरकार के सारे दावे फेल हो गए हैं.

INLD leader abhay chautala
INLD leader abhay chautala

By

Published : Apr 18, 2021, 9:36 PM IST

सिरसा:जिले की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद सुचारु रूप से नहीं होने को लेकर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई. अभय चौटाला आज सिरसा की अनाज मंडी का दौरा कर रहे थे.

इस मौके पर अभय चौटाला को दी आढ़ती एसोसिएशन के द्वारा सम्मानित भी किया गया. अभय चौटाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा-जजपा सरकार पर कई जवाबी हमले भी किए. उन्होंने कहा कि मंडी में गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की. हर जगह अव्यवस्थाओं का आलम है.

फसल खरीद को लेकर अभय चौटाला ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें-हिसार में किसानों ने बीजेपी के कार्यक्रम का किया विरोध, पुलिस ने 8 किसान लिए हिरासत में

उन्होंने कहा कि वास्तव में सरकार चाहती है कि किसान मंडी में गेहूं बेचने की बजाय अंबानी व अडानी के दलालों को गेहूं बेचे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेता कभी किसानों को उग्रवादी, आंतकवादी कहते थे, लेकिन अब वे नेता बैकफुट पर चले गए हैं.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान आंदोलन में हरियाणा के किसानों का शामिल नहीं होने का दावा करते थे, लेकिन अब सीएम कोरोना के नाम पर किसानों को दुहाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल किसानों से अपील करने की बजाय पीएम नरेंद्र मोदी से ही कृषि कानूनों को रद्द करने की अपील करें.

ये भी पढ़ें-अबतक हरियाणा सरकार ने खरीदी 50 लाख से ज्यादा टन गेंहू, इतने किसानों को मिली पेमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details