सिरसा: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला जीत (Abhay Chautala Win Ellenabad By poll) दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार गोविंद कांडा को 6,708 वोट से हरा दिया है. ऐलनाबाद के उपचुनाव में अभय चौटाला को जहां 65,897 वोट मिले वहीं गोविंद कांडा को 59,189 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के पवन बेनीवाल को 20,857 वोट मिले. बीती 30 अक्टूबर को ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.
इस चुनाव में गोविंद कांडा ने अभय चौटाला को कड़ी टक्कर दी है. शुरुआत से ही अभय सिंह चौटाला आगे चल रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती हुई वैसे वैसे पहले और दूसरे नंबर के बीच टक्कर बढ़ती गई. मंगलवार को हुई मतगणना में कुल 16 राउंड वोटों की गिनती हुई. हालांकि 10वें राउंड की गिनती में अभय चौटाला के जीत का मार्जिन कम होता चला गया. अभय चौटाला को इस राउंड तक जहां 45,171 वोट मिले थे वहीं गोविंद कांडा को 42,074 वोट मिले. 12वें राउंड के दौरान अभय चौटाला को जहां 49,827 वोट मिले वहीं गोविंद को 45,866 वोट मिले थे. इस राउंड में अभय 3,961 वोटों से आगे थे. आखिर में 16वें राउंड के बाद अभय चौटाला 6,708 वोट से जीत गए.