हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऐलनाबाद उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी से कांटे की टक्कर में जीते अभय चौटाला, जीत का अंतर घटा - ऐलनाबाद गोविंद कांडा

हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला जीत (Abhay Chautala Win Ellenabad By poll) गए हैं. उन्होंने बीजेपी के गोविंद कांडा (Govind kanda) को 6 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है.

abhay Chautala
अभय चौटाला

By

Published : Nov 2, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 4:47 PM IST

सिरसा: हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला जीत (Abhay Chautala Win Ellenabad By poll) दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार गोविंद कांडा को 6,708 वोट से हरा दिया है. ऐलनाबाद के उपचुनाव में अभय चौटाला को जहां 65,897 वोट मिले वहीं गोविंद कांडा को 59,189 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के पवन बेनीवाल को 20,857 वोट मिले. बीती 30 अक्टूबर को ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.

इस चुनाव में गोविंद कांडा ने अभय चौटाला को कड़ी टक्कर दी है. शुरुआत से ही अभय सिंह चौटाला आगे चल रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती हुई वैसे वैसे पहले और दूसरे नंबर के बीच टक्कर बढ़ती गई. मंगलवार को हुई मतगणना में कुल 16 राउंड वोटों की गिनती हुई. हालांकि 10वें राउंड की गिनती में अभय चौटाला के जीत का मार्जिन कम होता चला गया. अभय चौटाला को इस राउंड तक जहां 45,171 वोट मिले थे वहीं गोविंद कांडा को 42,074 वोट मिले. 12वें राउंड के दौरान अभय चौटाला को जहां 49,827 वोट मिले वहीं गोविंद को 45,866 वोट मिले थे. इस राउंड में अभय 3,961 वोटों से आगे थे. आखिर में 16वें राउंड के बाद अभय चौटाला 6,708 वोट से जीत गए.

ये भी पढ़ें :ऐलनाबाद उपचुनाव: हो सकता है बड़ा उलटफेर? अभय चौटाला को कड़ी टक्कर दे रहे गोबिंद कांडा

बता दें कि अभय चौटाला ने किसान आंदोलन के समर्थन में ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए. अभय चौटाला सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से इनेलो के एकमात्र विधायक थे. अभय ने किसान आंदोलन के पक्ष में ऐलान किया था कि 26 जनवरी तक अगर केंद्र सरकार ने कानून वापस नहीं लिए तो वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन जब उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat

Last Updated : Nov 2, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details