सिरसा: हरियाणा में जिला परिषद चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है. जिसके बाद सभी जिलों में राजनीतिक दल चेयरमैन पद के लिए गुणा भाग की राजनीति में जुट गए हैं. बात करें सिरसा की तो यहां सिरसा जिला परिषद में 24 पार्षद हैं, चेयरमैन पद के लिए 13 पार्षदों की जरूरत है. सिरसा जिला परिषद चुनाव (zilla parishad chairman election in sirsa) में इनेलो ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी के 6 उम्मीदवार जिला परिषद का चुनाव जीते हैं.
इसके अलावा बीजेपी समर्थित 3, कांग्रेस समर्थित 2, जेजेपी समर्थित 1 और 2 आजाद उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इस बीच इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के जीते हुए कैंडिडेट से उनके पुराने रिश्ते हैं. लिहाजा चेयरमैन पद के चुनाव में वो उनका साथ देंगे. अभय चौटाला के इस दावे पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है.
सिरसा जिला परिषद चेयरमैन चुनाव: इनेलो ने शुरू की गठजोड़ की राजनीति, अभय चौटाला को 'आप' से समर्थन की उम्मीद उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला उसी सिस्टम से निकले हैं, जो भ्रष्टाचार करता है. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ये लोग सपना देख रहे हैं. इनको हकीकत आम आदमी पार्टी ही दिखाएगी. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अभय चौटाला भ्रष्टाचार पर कभी बात नहीं करते हैं. उनके अपने हल्के में तहसील और ग्राम पंचायत तक में भ्रष्टाचार हो रहा है. उस पर वो कभी नहीं बोलते और वो सपना देखते हैं कि आम आदमी पार्टी उनका समर्थन कर देगी.
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा बोले- जिला परिषद चुनाव के नतीजों में 2024 का रुझान, जनता करेगी गठबंधन का सफाया
आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अगर इनेलो का चेयरमैन बनता भी है, तो वो इन्हें भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे. वीरेंद्र ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हरियाणा में सरकार बनाने का काम करेगी.