सिरसाःजिले के कालांवली में आजादी की 75वीं सालगिरह (75th independence day) के जश्न की तैयारी की गई थी. जिसमें भारत के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों ने बहुत सारे कार्यक्रम तैयार किये थे. लेकिन क्योंकि 15 अगस्त का ये दिन हरियाणा में चमकता हुआ सूरज लेकर आया तो प्रदेश में काफी गर्मी थी. जिससे बचने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया. हद तो तब हो गई जब बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे. इसके बावजूद भी अधिकारियों को होश नहीं आया और गर्मी में कार्यक्रम चलता रहा. ऐसा नहीं है कि जिस मैदान में ये कार्यक्रम हो रहा था वहां इंतजाम नहीं हो सकता था, इंतजाम हो सकता था लेकिन किया नहीं गया.
दरअसल सिरसा के जिसक ग्राउंड में ये आजादी का जश्न मनाया जा रहा था वहां बड़े से हिस्से में टिन शेड भी लगा है, लेकिन वहां कार्यक्रम करने के बजाय अधिकारियों की गाड़ियां खड़ी की गई थीं. ताकि जब कार्यक्रम खत्म होने के बाद साहब जायें तो उन्हें गर्मी का अहसास भी ना हो. अधिकारी खुद तो आराम से बैठे रहे और बच्चों को वहां धूप में छोड़ दिया. जिसकी वजह से कई बच्चे बेहोश हो गए और कइयों को चक्कर आ गए. जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.