हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साल 2020 में सिरसा पुलिस ने कुछ ऐसे कसा अपराधियों पर नकेल - सिरसा 2020 क्राइम साल

7 किलो 570 ग्राम हेरोइन, 45 किलो 864 ग्राम अफीम, 25 किलो 520 ग्राम गांजा, 2398 किलो 965 ग्राम चूरापोस्त, 1,82,558 नशीली प्रतिबंधित गोलियां और 1,10,109 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए है.

in-the-year-2020-sirsa-police-cracked-down-on-some-such-criminals
साल 2020 में सिरसा पुलिस ने कुछ ऐसे कसा अपराधियों पर नकेल

By

Published : Dec 31, 2020, 7:42 PM IST

सिरसा:सिरसा जिला पुलिस की तरफ से बीते वर्ष अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए है. पूरे एक साल में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों, विभिन्न मामलों में वांटेड भगौडों, अपराधियों और बाकी गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सैकड़ों आरोपियों को पकड़ा है. इन अभियानों में करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ और करोड़ों रुपयों की चोरीशुदा सम्पति बरामद करने में सफलता हासिल की है.

करोड़ों रुपये के पकड़े गए नशीले पदार्थ

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने पिछले साल 2020 की जिला पुलिस की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की तरफ से मादक पदार्थ अधिनिय के तहत कुल 720 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. वहीं पकड़े गए तस्करों के कब्जे से करोड़ों रुपये की 7 किलो 570 ग्राम हेरोइन, 45 किलो 864 ग्राम अफीम, 25 किलो 520 ग्राम गांजा, 2398 किलो 965 ग्राम चूरापोस्त, 1,82,558 नशीली प्रतिबंधित गोलियां और 1,10,109 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए है.

अवैध हथियार तस्करों पर भी किया काबू

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले साल 2020 की अवधि के दौरान अवैध असला धारकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 43 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए. लोगों के कब्जा से 62 अवैध पिस्तौल, दो रिवाल्वर और 116 कारतूस बरामद किए गए.

शराब तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान

उन्होने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान कुल 207 अभियोग दर्ज कर 14,885 बोतल देशी शराब, 2,979 बोतल अवैध शराब, 1,082 बोतल अंग्रेज शराब, अवैध शराब की 22 चलती भट्टी और 22,934 लीटर लाहन बरामद किया गया है.

मोस्ट वांटेड्स पर भी कसे नकेल

इस अवधि के दौरान पुलिस ने जुआ और सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ चलाए गए. अभियान के दौरान 161 अभियोग दर्ज कर 18,77,640 रुपये की राशि बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में वांटेड भगौड़ो के खिलाफ चलाए गए. अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए है. साल 2020 की अवधि के दौरान जिला पुलिस द्वारा 48 पीओ, 39 बेल जंपर और 4 पैरोल जम्पर सहित कुल 91 भगौडों को गिरफ्तार किया गया है.

ये पढ़ें-अलविदा 2020: कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया

पुलिस अधीक्षक बताया कि बीते वर्ष 2020 की अवधि के दौरान जिला पुलिस की तरफ से छह अपराधिक गैंगों का पर्दाफाश कर गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर सात लाख 44 हजार रुपये की चोरीशुदा सम्पति बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस अवधि के दौरान सम्पति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान लूट, छिना-झपटी और साधारण चोरी की अन्य वारदातों को सुलझाते हुए गिरफ्तार किए लोगों के कब्जा से एक करोड़, 53 लाख 33 हजार 530 रुपये की चोरीशुदा सम्पति बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details