सिरसा: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में एक महिला डॉक्टर द्वारा आत्महत्या करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जिसके चलते पूरे देश भर के डॉक्टर अर्चना शर्मा के मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. ऐसे में इंसाफ की मांग को लेकर आईएमए सिरसा के बैनर तले गुरुवार देर शाम डॉक्टर्स ने शहर में कैंडल मार्च (IMA Sirsa doctors candle march) निकाला. कैंडल मार्च सांगवान चौक से शुरू होकर जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक सहित शहर के विभिन्न चौकों से होते हुए लाल बत्ती चौक पर पहुंचा. जहां इस कैंडल मार्च का समापन किया गया.
नम आंखों से सभी डॉक्टर्स ने डॉ. अर्चना को श्रद्धांजलि दी और संकल्प लिया कि हर हाल में डॉ. अर्चना को न्याय मिलेगा और राजस्थान के भाजपा नेता व एक पत्रकार की इस मामले में भागीदारी को लेकर उन्हें जवाब देना होगा. वहीं आईएमए के प्रधान डॉ. आशीष खुराना ने कहा कि महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा के खिलाफ सोमवार को उसके निजी अस्पताल में एक गर्भवती की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था. राजस्थान के स्थानीय नेता और पत्रकार की वजह से डॉ. अर्चना शर्मा पर हत्या का मामला दर्ज किया था.
जिसके बाद डॉ. अर्चना शर्मा ने झूठे आरोपों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. डॉ. आशीष खुराना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, अगर अस्पताल में मौत हुई है, तो इलाज में लापरवाही की धारा 304 लगाकर और कमेटी बनाकर जांच कर सकते हैं, लेकिन वहां डॉ. अर्चना शर्मा पर केस दर्ज कर भीड़ ने ही उन्हें दोषी करार दे दिया. जिसके चलते मानसित तनाव में डॉ. अर्चना ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. इसलिए हमने डॉ. अर्चना को श्रद्धांजलि देने के लिए मार्च निकाला है. साथ ही डॉ. आशीष ने इंसाफ नहीं मिलने पर आईएमए द्वारा सख्त कदम उठाने की चेतावनी भी दी है.