सिरसा: मिक्सोपैथी के विरोध में आईएमए का विरोध निरंतर जारी है. सिरसा में बीती रात कैंडल मार्च निकालने के बाद आईएमए चिकित्सकों ने बुधवार सुबह क्रमिक भूख हड़ताल की. आईएमए डॉक्टरों ने सांगवान चौक पर स्थित शर्मा पेट्रोल पंप के पास क्रमिक भूख हड़ताल की.
हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स का कहना है कि मिक्सोपैथी के बाद चिकित्सा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होंगे. हम आयुर्वेद के खिलाफ नहीं है, बल्कि मिक्सोपैथी के खिलाफ हैं.
सिरसा में मिक्सोपैथी के विरोध में डॉक्टर्स ने की हड़ताल ये भी पढ़ें-कैसे एसटीएफ के फर्जी एनकाउंटर में हुई बेकसूर ही हत्या, क्या है पूरा मामला? देखिए
सरकार ने मिक्सोपैथी कानून के तहत आयुर्वेद चिकित्सकों को कुछ खास सर्जरी करने का अधिकार दे दिया है. आईएमए किसी पैथी के खिलाफ नहीं है. मिक्सोपैथी के रूप में आयुर्वेद चिकित्सकों को ऐसा अधिकार देना आम व्यक्ति के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होगा, सरकार को ये समझना होगा.
डॉक्टर्स ने कहा कि 14 फरवरी तक हमारा प्रोटेस्ट ऐसे ही चलेगा. सरकार यदि मान जाती है तो ठीक है नहीं तो हमारी कमेटी जो आदेश देगी उसी के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें-युवती ने सीएम को ट्वीट कर लगाई गुहार, '16 को मेरी शादी है, कैसी आएगी बारात'