सिरसा: हरियाणा परिवहन निगम बसों में सफर कर रही सवारियों की सेफ्टी को लेकर सतर्क हो गया है. दरअसल रोडवेज मुख्यालय द्वारा जीएम को निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी बस ड्राइवर बस चलाते समय यदि मोबाइल का प्रयोग करता है या मोबाइल पर किसी से भी बात करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
इसके लिए हरियाणा रोडवेज ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. सिरसा रोडवेज जीएम खूबी राम कौशल ने बताया की सवारी को सफलतापूर्वक उसकी मंजिल तक पहुंचाने में ड्राइवर का अहम रोल होता है. कई बार ये देखा गया है कि ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करता है.
रोडवेज बस चलाते वक्त अगर ड्राइवर ने मोबाइल फोन चलाया तो होगी सख्त कार्रवाई उन्होंने कहा कि कई बार ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल से बात भी करता है. इसे ध्यान में रखकर सवारियों की सेफ्टी को देखते हुए मुख्यालय में निर्णय लिया है कि यदि कोई भी ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करता है. तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन दो शहरों में बनेगी फिल्म सिटी, सीएम ने बजट में किया ऐलान
जीएम ने बताया कि अगर ऐसी कोई स्थिति आती है तो सवारियों के लिए हमारी इंक्वायरी का नंबर, ड्यूटी सेक्शन का नंबर व हमारे अधिकारियों के नंबर उपलब्ध है. जो कि बस के लेफ्ट साइड में लिखे होते हैं. सवारी इन सभी नम्बरों से बात करके शिकायत दर्ज करवा सकती है.