सिरसा: देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री व प्रशासन द्वारा बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि बिना किसी ख़ास वजह से घरों से ना निकलें.
साथ ही बार-बार प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए जनता से गुहार भी लगाई जा रही है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं और इसी वजह से पुलिस को सख्ती करनी पड़ रही है.
ऐसा ही एक मामला शहर के वार्ड नंबर-12 में एक राशन डिपो पर देखने को मिला. जब राशन लेने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया और सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह ना करते हुए लोग सैकड़ों की संख्या में एक साथ पहुंच गए.