सिरसा:भावदीन टोल प्लाजा को फिर से शुरू करवाने व वहां चल रहे किसानों के धरना को जिला प्रशासन द्वारा उठाने की भनक लगते ही किसान संगठन गुरुवार सुबह ही सतर्क हो गए और काफी संख्या में आसपास के गांवों से किसान वहां एकत्रित हो गए.
किसानों ने प्रशासन को दी चेतावनी
किसानोंं ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने बलपूर्वक तानाशाही करते हुए भावदीन टोल प्लाजा पर चल रहे धरने को उठाने या हिलाने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भावदीन टोल प्लाजा पर अनाउंसमेंट करवाई गई और लोगों से काफी संख्या में पहुंचने की अपील भी की गई. इस अपील पर काफी संख्या में लोग ट्रैक्टरों पर सवार होकर भावदीन टोल प्लाजा पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर पर रो पड़े राकेश टिकैत, कहा- कानून वापस नहीं हुए तो कर लूंगा आत्महत्या
किसान मोर्चा के नेता ने कहा कि किसान मोर्चा के बैनर तले टोल पर्ची मुक्त रहेगा और तीन काले कानून के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. प्रशासन किसानों के धरने में खलल ना डाले. वहीं हरियाणा किसान सभा के नेता ने कहा कि किसान संघर्ष पहले से और तेज होगा. किसान आंदोलन को बदनाम करने की जो कोशिश दिल्ली में भाजपा सरकार ने की, वो बेनकाब हो चुकी है.
वहीं डीएसपी संजय बिश्नोई ने कहा कि टोल प्लाजा के मालिकों व किसानों से बात कर रहे हैं, और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. यदि फिर भी कोई कानून अपने हाथ मे लेता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-लाल किला हिंसा पर बोले हुड्डा, 'सरकार करे उपद्रवियों की पहचान'