हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हनीप्रीत ने लिखा पत्र, वकील एपी सिंह के दावों को खारिज कर लिखीं ये बड़ी बातें... - sirsa news in hindi

हनीप्रीत की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें हनीप्रीत ने लिखा है कि एपी सिंह मेरे निर्देश और परामर्श के बिना ही इस तरह के बयान दे रहे हैं. मैं इन वादों का सिरे से खारिज करती हूं.

honeypreet
honeypreet

By

Published : Dec 1, 2019, 11:48 AM IST

सिरसा: राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने मीडिया को पत्र लिखा है. उसमें हनीप्रीत ने लिखा है कि उसने अधिवक्ता एपी सिंह को अपनी ओर से बयान देने के लिए अधिकृत नहीं किया है.

हनीप्रीत ने जारी किया पत्र

डेरा सच्चा सौदा में प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र की ई-मेल से हनीप्रीत का ये पत्र जारी हुआ है. पत्र में लिखा है, 'एपी सिंह मेरे निर्देशों और परामर्शों के बिना इस तरह के बयान दे रहा है. मैं एपी सिंह के दावों को सिरे से खारिज करती हूं.'

जाने पत्र में हनीप्रीत ने क्या लिखा है?

हनीप्रीत ने मीडिया को भेजे पत्र में लिखा है, 'मैं, प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत पुत्री रामानंद तनेजा निवासी सिरसा (हरियाणा) की हूं. डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मुझे धर्म की बेटी बनाया हुआ है. मुझे पंचकूला में 2017 में हुए दंगों में एफआईआर नम्बर 345 में गलत तौर पर आरोपित किया गया है. मुझे 6 नवंबर 2019 को जमानत पर रिहा किया गया.'

honeypreet dismissed claims of advocate ap singh

वकील एपीसिंह को नहीं किया अधिकृत

हनीप्रीत ने पत्र में लिखा है कि मैंने कभी भी अधिवक्ता डॉ. एपीसिंह को अपनी ओर से कोई बयान देने के लिए अधिकृत नहीं किया है. किसी मीडिया (प्रिंट और ऑडियो विजुअल) या किसी अदालत या फोरम में उनके द्वारा मेरी ओर से कोई दावा या कोई भी बयान दिया जाता है तो वह मेरे निर्देशों और परामर्श के बिना है, जोकि मेरे केसों के डिफेंस को गंभीर रूप से प्रभावित करने के लिए किए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं:- मोदी 2.0 : छह महीने पूरे, एक नजर बड़ी उपलब्धियों पर

मैं उनके इस आचरण के खिलाफ बार काउंसिल को भी लिखकर निवेदन कर चुकी हूं और इस सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से मैं आम जनता के साथ-साथ सभी प्रशासनिक और न्याययिक अधिकारियों को विनम्र सूचित करना चाहती हूं कि एडवोकेट एपी सिंह मेरी ओर से किसी भी बयान या कार्यवाही के लिए अधिकृत नहीं हैं. अतीत में उनके द्वारा किए गए किसी भी दावे या बयान को मैं दृढ़ता से खारिज करती हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details