सिरसा: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत से व्हाट्सएप पर मैसेज कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को सिरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी का नाम प्रदीप कुमार है, जो कि डबवाली निवासी है. खुद को डेरा प्रेमी बताता है. शिकायत में हनीप्रीत ने बताया कि उनके व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल करके उनसे 50 लाख रुपये की डिमांड की गई. डिमांड पूरी ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
इस मामले की जानकारी देते हुए ASP दीप्ति गर्ग ने बताया कि इस मामले में तुरंत पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए डबवाली निवासी आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. ASP ने बताया कि आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताकर 50 लाख रुपये की मांग की थी. दीप्ति गर्ग ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है. जिसमे पता चला है कि इस पर कर्ज है और डेरा से ये रंजिश रखता है. जिसके चलते इसने हनीप्रीत से पैसों की मांग की है.