हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृह मंत्री विज ने किया सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण, CMO को दिए निर्देश - anil vij sirsa visit

शुक्रवार को सूबे के गृह मंत्री अनिल विज सिरसा जिले में थे. इस दौरान उन्होंने सिरसा में सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

Home minister anil Vij conducted surprise inspection
Home minister anil Vij conducted surprise inspection

By

Published : Dec 27, 2019, 6:44 PM IST

सिरसा: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज सिरसा जिले का दौरा किया. यहां उन्होंने पहले जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की. इसके बाद गृह मंत्री आचानक ही अकेले गाड़ी लेकर सिविल अस्पताल पहुंच गए. यहां उन्होंने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

गृह मंत्री विज ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण
गृह मंत्री अनिल विज ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हाल पूछा और उन्हें दवाइयां अस्पताल से मिल रही है या नहीं इस बारे में भी जानकारी ली. यही नहीं अनिल विज ने निरीक्षण के दौरान सबसे ज्यादा पीने के पानी और साफ-सफाई पर ध्यान दिया.

गृह मंत्री विज ने किया सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अंबाला में रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार को दी अनिश्चिलकालीन हड़ताल की चेतावनी

सिविल अस्पताल को 200 बेड करने का निर्णय
गृह मंत्री अनिल विज ने अस्पताल के सीएमओ को साफ-सफाई के कड़े निर्देश दे दिए हैं. अनिल विज ने मीडिया से कहा कि ये सिविल अस्पताल 100 बेड का है और इसे 200 बेड बनवाने के लिए कह दिया है. अनिल विज ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है कि वो बेड एक्सटेंशन के लिए प्रपोजल भेजें.

अनिल विज के औचक निरीक्षण
बता दें कि अनिल विज ने जबसे गृह मंत्री का पदभार संभाला है, वो तभी से पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर निरीक्षण कर रहे हैं. अनिल विज के पास गृह मंत्रालय के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्रालय का भी पदभार है, इसलिए अनिल विज लगातार सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इतना तो साफ है कि अनिल विज के इन दौरों से स्वास्थ्य विभाग में सुधार जरूर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details