सिरसा: जमाल नोहर रोड पर हिसार की एसटीएफ टीम ने जयपुर की रहने वाली 60 वर्षीय महिला और एक पुरुष को 1 किलो अफीम सहित काबू किया है. एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को नाथूसरी चौपटा पुलिस के हवाले कर दिया है.
हिसार एसटीएफ ने 1 किलो अफीम के साथ महिला और पुरुष को किया काबू, देखें वीडियो मिली जानकारी के अनुसार हिसार की एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जमाल के नोहर रोड पर नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर गाड़ी को रुकवाया. कार की तलाशी लेने पर कार सवार महिला से एक किलो अफीम बरामद हुई.
ये भी पढे़ं-पत्नी का पति पर आरोप: दूसरे बच्चे कि डिलीवरी के बाद मारा और घर से निकाल दिया
एसटीएफ टीम के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि जमाल चौक नोहर रोड पर नाकाबंदी कर एक कार में सवार महिला और एक पुरुष को एक किलो अफीम के साथ काबू किया है.
उन्होंने बताया कि अभी दोनों आरोपियों को नाथूसरी चौपटा पुलिस के हवाले कर दिया है और मामला दर्ज कर सप्लायर के बारे में जानकारी जुताई जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी जयपुर के रहने वाले हैं.