हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार सीएम फ्लाइंग टीम ने रानियां रोड समेत 3 डेयरियों की पर की छापेमारी - सिरसा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग छापेमारी सिरसा

हिसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने सिरसा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर रानियां बाजार में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की.

Hisar CM Flying raided Rania market
Hisar CM Flying raided Rania market

By

Published : Mar 17, 2021, 4:51 PM IST

सिरसा: सीएम फ्लाइंग हिसार की टीम और खाद्य एंव सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से रानियां बाजार में तीन अलग-अलग जगह छापेमारी की. टीम ने मावा, दूध, पनीर और दही समेत अन्य खाद्य वस्तुओं के सैंपल लिए. टीम द्वारा लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट सात से 14 दिन के बीच में ही आएगी. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हिसार सीएम फ्लाइंग टीम ने रानियां रोड समेत 3 डेयरियों की पर की छापेमारी

हिसार से सीएम फ्लाइंग की टीम के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सिरसा के रानियां बाजार सहित अन्य जगह पर डेयरी पर मिलावटी और अन्य खाद्य पर्दाथ बेचे जा रहे हैं. इस शिकायत के आधार पर खाद्य एंव सुरक्षा विभाग डॉक्टर सुरेंद्र पूनिया की टीम से सैंपल लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- दुष्‍कर्म केस से बचने को किया प्रेम विवाह, अब कर रहे दहेज के लिए प्रताड़ित

जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी. नियमानुसार इन डेयरियों पर कार्रवाई की जाएगी. सीएम फ्लाइंग हिसार की टीम के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में सिरसा पहुंची और टीम ने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉ. सुरिंदर पुनिया को साथ लेकर गुप्त सुचना के आधार पर ये छापेमारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details