हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा: पंजाब के टीचर जज की कुर्सी पर बैठ कर दिए आदेश, जानें पूरा मामला - Civil Line Police Station Sirsa

तलाक के मामले में पंजाब से पेशी पर आया टीचर कोर्ट रूम में जज की कुर्सी पर बैठ गया और कर्मचारियों को ऑर्डर देने लगा. मामला हरियाणा के सिरसा जिला न्यायालय (high voltage drama in Sirsa Court) का है.

high voltage drama in Sirsa Court
सिरसा कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा

By

Published : May 30, 2023, 5:02 PM IST

Updated : May 30, 2023, 6:15 PM IST

सिरसा: सिरसा जिला न्यायालय में पेशी पर आया एक व्यक्ति जज की कुर्सी पर जा बैठा. इतना ही नहीं, व्यक्ति ने वहां मौजूद कर्मचारियों को चाय नाश्ते का प्रबंध करने के निर्देश देना शुरू कर दिया. जब कर्मचारियों ने व्यक्ति का विरोध किया तो उसने कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. आरोपी पंजाब में अध्यापक है और उसका सिरसा कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था. इसी की पेशी के लिए वह सिरसा आया हुआ था. सिरसा कोर्ट में हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


जानकारी के अनुसार कोर्ट के कर्मचारी संजीव कुमार ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाना सिरसा में केस दर्ज कराया है. इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी अजायब सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कर्मजीत सिंह पंजाब का रहने वाला है. वह पंजाब में अध्यापक के पद पर कार्यरत है. कर्मजीत मंगलवार सुबह तलाक की पेशी को लेकर सिरसा कोर्ट आया था.

ये भी पढ़ें :Honor Killing in Sonipat: हत्यारे पिता- पुत्र को फांसी की सजा, बेटी के लव मैरिज करने पर की थी गला रेतकर हत्या

टीचर ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा: सुबह वह जब कोर्ट पहुंचा तो वह जज की कुर्सी पर बैठ गया और कर्मचारियों को निर्देश देने शुरू कर दिए. जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो वह जज की कुर्सी से खड़ा हुआ और कोर्ट रूम से बाहर निकलते हुए दरवाजे पर लातें मारी और विरोध जाहिर किया. इस दौरान उसने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

तलाक के मामले में पेशी पर आया: पूछताछ में सामने आया कि कर्मजीत सिंह ने प्रेम विवाह किया था. हालांकि अब पत्नी के साथ अनबन होने के बाद से उसका तलाक का केस सिरसा कोर्ट में विचाराधीन है. इसी मामले में वह सिरसा न्यायालय में पेशी पर आया था. बताया जा रहा है कि जब वह सुबह न्यायाधीश सलोनी की कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट रूम में केवल सफाई कर्मचारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें :नाबालिग लड़की से रेप मामला: सोनीपत कोर्ट ने दोषी को सुनाई उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

कर्मचारियों को दिए चाय नाश्ते के आदेश: इस पर कर्मजीत जज की सीट पर बैठ गया और कर्मचारियों को चाय-नाश्ते का प्रबंध करने के निर्देश दिए. कर्मचारियों ने विरोध जताया और मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद कर्मचारी जज से कुर्सी से खड़ा हुआ और कोर्ट रूम के दरवाजे पर आकर लात मारने लगा. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मजीत को काबू कर लिया. पुलिस ने आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया है.

Last Updated : May 30, 2023, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details