हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में हुई भारी बारिश, गेहूं और सरसों की फसल को होगा फायदा - heavy rainfall in sirsa

सोमवार की सुबह सिरसा में काफी बारिश हुई. सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश धीरे-धीरे जारी है. बेमौसम हुई बारिश गेहूं और सरसों की फसल के लिए लाभदायक साबित हो सकती है.

heavy rainfall in sirsa
heavy rainfall in sirsa

By

Published : Jan 13, 2020, 1:51 PM IST

सिरसा: सिरसा में एक बार फिर मौसम में बदलाव आया है. सिरसा में सुबह-सुबह हुई तेज बारिश ने मौसम में ठंड बढ़ा दी है. बता दें कि सुबह तकरीबन 7 बजे से सिरसा में बारिश जारी है. अब इसमें चिंता की बात ये है कि पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड से गुजर रहा है. इसी बीच इस तरह की बारिश से ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है.

गेहूं और सरसों की फसल को होगा फायदा
ये बारिश किसानों के लिए लाभदायक मानी जा रही है. माना जा रहा है कि इस बारिश से किसानों की गेहूं और सरसों की फसलों को काफी फायदा होगा. मिली जानकारी के अनुसार सिरसा जिले में इस बार करीब 3 लाख हेक्टेयर में गेहूं और 54 हजार हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई है.

सिरसा में हुई भारी बारिश, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कैथल में हुई भारी ओलावृष्टि, कई डिग्री तक लुढ़का पारा

कैथल में हुई भारी ओलावृष्टि
बता दें कि सिरसा की तरह कैथल में भी सुबह-सुबह बारिश हुई, लेकिन कैथल के सिवन गांव में भारी ओलावृष्टि भी हुई. ओलावृष्टि के साथ हुई भारी बारिश ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. बता दें कि इस भारी ओलावृष्टि से सब्जी की फसल पर नुकसान हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details