हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसाः लघु सचिवालय के अधिकारियों की कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लिए सैंपल - सिरसा कोरोना अपडेट

बुधवार को सिरसा लघु सचिवालय में कार्यरत करीब 47 अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए हैं. सिरसा में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ये निर्णय लिया है.

health department taken samples for corona test of sirsa secretariat officers
सिरसा लघुसचिवालय के अधिकारियों की कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लिए सैंपल

By

Published : Aug 20, 2020, 10:52 PM IST

सिरसा:बुधवार को लघु सचिवालय सिरसा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए. सिरसा में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ये निर्णय लिया है. एसडीएम जयवीर यादव सहित कुल 47 अधिकारियों व कर्मचारियों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए.

एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने लघु सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की जांच के लिए सैंपल लिए हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. 2000 सैंपल प्रतिदिन लेने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.

सिरसा लघुसचिवालय के अधिकारियों की कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लिए सैंपल

सिरसा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंप्लिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है. जिले में अब रोजाना करीब एक हजार सैंपल लिए जा रहे हैं. लघु सचिवालय में करीब 400 कर्मचारी कार्यरत हैं. जिनके बुधवार को सैंपल लिए गए.

बता दें कि, सिरसा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिले में अब तक कोरोना के कुल 830 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 452 स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 369 हो गया है. वहीं 9 मरीज कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जिले में कोरोना के 25 मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में गुरुवार को मिले रिकॉर्ड 996 केस, 737 मरीज ठीक भी हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details