सिरसा: त्योहार को देखते हुए जिले के बाजारों में रौनक दिखनी शुरू हो गई है. लोगों ने अब बाजारों में निकलना शुरू कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि जैसे जिले में कोरोना मानो खत्म ही हो गया हो.
सिविल सर्जन कृष्ण कुमार ने जनता से त्योहारी सीजन को लेकर अपील की है कि जरूरत होने पर ही घरों से निकले. मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी बनाकर रखें और साबुन से बार-बार हाथ जरूर धोएं ताकि संक्रमण फलने के खतरे से बचा जा सके.
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर लोगों को किया अलर्ट सिविल सर्जन के मुताबिक लगभग 80% लोग जिले में मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. चाहे वो दुकानदार हों या फिर ग्राहक. कोई भी ना तो मास्क पहनना उचित समझता है और ना ही 2 गज की दूरी बनाए रखना. जिसके कारण कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
सिरसा में गुरुवार को कोरोना के 67 नए केस मिले. जिसके बाद टोटल पॉजिटिव केसों की संख्या 5 हजार के पार हो चुकी है. जिले में 456 एक्टिव केस बचे हैं. बात करें हरियाणा की तो गुरुवार को एक दिन में हरियाणा में 1594 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जींद की आबोहवा में घुल रहा जहर, क्या पराली प्रबंधन में विफल रही सरकार? देखिए ये रिपोर्ट
गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 397 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 246, रेवाड़ी 93, हिसार 190, सोनीपत 67, महेंद्रगढ़ 75, सिरसा 67 और रोहतक में 102 मिले. हरियाणा में अब तक 1,63,817 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 11,391 एक्टिव मरीज हैं.