हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों की जांच शुरू - corona virus lockdown haryana

सिरसा में स्वास्थ्य विभाग सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों की कोरोना की जांच कर रहा है. इस दौरान सभी के शरीर तापमान, खांसी और जुखाम के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. जरूरत पड़ने पर उन्हें मौके पर ही दवा भी दी जा रही है.

investigating the corona test of hisar police
investigating the corona test of hisar police

By

Published : Apr 7, 2020, 5:17 PM IST

सिरसा:कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच करने का फैसला लिया है. जो भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लॉकडाउन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं सभी का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. नागरिक अस्पताल सिरसा के प्रशासन ने पुलिस चौकियों व नाकों पर जाकर पुलिस कर्मियों का मेडिकल चेकअप करना शुरु कर दिया है.

पुलिसकर्मियों की जांच कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों का मेडिकल चेक अप किया जा रहा है. जांच के दौरान सभी के शरीर तापमान, खांसी और जुखाम के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. जरूरत पड़ने पर उन्हें मौके पर ही दवा भी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे 5 नए कोरोना टेस्टिंग सेंटर- अनिल विज

वहीं, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का स्वागत किया है. उनका कहना है कि पुलिस कर्मचारी अपनी ड्यूटी में पूछताछ के दौरान लोगों के संपर्क में रहते हैं, इसलिए कोरोना के खतरे को देखते हुए उनकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details