सिरसाःहरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल से मुलाकात की है. इस दौरान एसोसिएशन द्वारा कृषि मंत्री से उनकी समस्याओं के जल्द समाधान की मांग की. जिसके बाद कृषि मंत्री ने भी सब्जी मंडी व्यापारियों को विश्वास दिलाया है कि जल्द ही उनकी मांगों को सुना जाएगा और समस्या का निपटान होगा.
हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन ने कृषि मंत्री जेपी दलाल से मुलाकात कर फलों पर मार्केट फीस 2 प्रतिशत हटाने की मांग की है. इस सिलसिले में प्रदेश महासचिव गंगाराम बजाज ने बताया कि कोरोना काल में सब्जी और फलों पर मार्केट फीस 2 प्रतिशत लगा दी गई थी, जोकि अभी तक जारी है.