सिरसा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने सब्जी और फलों पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगाकर प्रदेश के किसान, व्यापारी और आम जनता के साथ ज्यादती करने का काम किया है. मार्केट फीस लगाने से सब्जी और फल महंगे हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने जनता पर टैक्स का बोझ डाल दिया है और दामों में बेतहाशा वृद्धि करके जनता की कमर तोड़ कर रख दी है.
'सरकार के नए फरमान से मंडियां बर्बाद हो जाएंगी'
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार का नया फरमान अनाज पर मंडी में मार्केट फीस लगाने और मंडी के बाहर फसल बिकने पर मार्केट फीस हटाने का निर्णय पूरी तरह किसान और आढ़ती विरोधी है. इस नए फरमान से देश और प्रदेश की मंडिया बर्बाद हो जाएंगी और किसानों को अपनी फसल के पूरे दाम नहीं मिलेंगे.
सब्जी और फलों पर 2% मार्केट फीस लगाने के विरोध में हरियाणा व्यापार मंडल, देखें वीडियो बजरंग गर्ग ने कहा कि आढ़ती और किसान का चोली दामन का साथ है. सरकार व्यापारी और किसान का भाईचारा खराब करने के लिए हर रोज नए-नए कानून बनाकर दोनों वर्ग को तंग करने में लगी हुई है. आज इस राज में किसान लूट रहा है और व्यापारी पीस रहा है.
ये भी पढ़ें-जींद: PTI शिक्षकों की जनसभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पहुंचे हजारों लोग
बजरंग गर्ग ने कहा कि एक देश एक टैक्स का वादा करके केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत देश व प्रदेश की जनता पर बेफिजूल टैक्स लगा दिए हैं. जीएसटी लगाने के बाद सरकार को अपने वादे के अनुसार अनाज, सब्जी और फल पर मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए, क्योंकि सरकार ने वादा किया था कि जीएसटी लगाने के बाद देश में और कोई टैक्स नहीं होगा.