हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की सांसदों के आवास घेरने की चेतावनी, पढ़ें पूरी डिटेल - Sarpanch Associations demand

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने राज्य सरकार को चेतावनी (Sarpanch Association warns haryana government ) दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे 20 जून को हरियाणा के सभी सांसदों के आवास का घेराव करेंगे.

Sarpanch Association warns haryana government
हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की सांसदों के आवास घेरने की चेतावनी

By

Published : Jun 5, 2023, 5:19 PM IST

हरियाणा सांसदों के आवास का करेंगे घेराव

सिरसा: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने एक बार फिर राज्य सरकार को चेतावनी दी है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेश के सभी सांसदों के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आरोप है कि बीजेपी सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले कर रही है. ऐसे में जब तक बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर नहीं करेंगे, यह आंदोलन जारी रहेगा.



सरपंचों और भाजपा सरकार के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कई दिनों से सरपंच हरियाणा सरकार के मंत्रियों का विरोध कर रहे हैं. अब सरपंचों ने हरियाणा के भाजपा सांसदों के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है. सिरसा जिला प्रशासन के साथ आज सरपंच एसोसिएशन की मीटिंग भी हुई. जिसमें सरपंचों ने जिला प्रशासन के जरिए हरियाणा सरकार को उनकी मांगे पूरी करने की गुहार लगाई.

ये भी पढ़ें :फतेहाबाद में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को दिखाए काले झंडे, सरपंच एसोसिएशन ने किया मंत्री का विरोध, देखें वीडियो

इसके साथ ही सरपंचों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 20 जून को हरियाणा के सभी सांसदों के आवास का घेराव किया जाएगा. सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जसकरण सिंह और राज्य उप प्रधान संतोष बेनीवाल ने कहा कि ई टेंडरिंग सहित दूसरी मांगों को लेकर सरपंच लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें :सिरसा में किसान संगठनों और सरपंच एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान CM पर अभ्रद व्यवहार करने का आरोप

संतोष बेनीवाल ने कहा कि अगर इस बार भी सरपंचों को नजरबंद किया गया तो सरकार के खिलाफ वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि सरपंचों को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. 25 सदस्यीय कमेटी ने इस संबंध में निर्णय लिया था. इसके बाद एसोसिएशन ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही एसोसिएशन गांवों में बीजेपी और जेजेपी के बहिष्कार के बोर्ड भी लगाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details