हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: ओवरटेक करते समय खेत में घुस गई हरियाणा रोडवेज की बस

सिरसा से कालांवाली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस शानिवार दोपहर को ओवरटेक करते समय खेतों में चली गई. रोड के पास बने मकान से बस पांच फुट दूरी पर बंद हो गई. बस अगर पलट जाती व मकान से टकरा जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Haryana Roadways bus entered the farm while overtaking in sirsa
ओवरटेक करते समय खेत में घुस गई हरियाणा रोडवेज की बस

By

Published : Feb 14, 2021, 7:37 AM IST

सिरसा:सिरसा से कालांवाली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस शानिवार दोपहर को ओवरटेक करते समय खेतों में चली गई. रोड के पास बने मकान से बस पांच फुट दूरी पर बंद हो गई. बस अगर पलट जाती व मकान से टकरा जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. रोडवेज बस के अंदर 30 यात्री बैठे हुए थे. रोड से बस के नीचे उतरने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया.

रोडवेज बस गांव खतरावां के पास से तिलोकेवाला कैंचियां रोड से गुजर रही थी. इसी दौरान पिक अप गाड़ी को ओवरटेक करते समय रोड तंग होने के कारण असंतुलित होकर नीचे खेतों में उतर गई.

गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से व बस की स्पीड कम होने के कारण जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. बस खेत में फंस जाने से ग्रामीण मौके पर पहुंचे. चालक व परिचालक ने घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया. इसके बाद क्रेन की सहायता से बस को खेतों से रोड पर लाया गया.

ये भी पढ़ें-भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर मांगी माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details