हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN की घोषणा के बाद हरियाणा-पंजाब बॉर्डर सील

हरियाणा से पंजाब की ओर जाने वाले वाहनों की एंट्री पंजाब के लिए बंद कर दी गई है. वहीं, पंजाब से आने वाले वाहनों को हरियाणा में एंट्री नहीं दी जा रही है. हालांकि, इमरजेंसी वाहनों को आने और जाने दिया जा रहा है.

sirsa punjab lockdown
sirsa punjab lockdown

By

Published : Mar 23, 2020, 6:04 PM IST

सिरसा:हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा के सभी जिलों में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. जिसके बाद हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई है.

हरियाणा से पंजाब की ओर जाने वाले वाहनों की एंट्री पंजाब के लिए बंद कर दी गई है. वहीं, पंजाब से आने वाले वाहनों को हरियाणा में एंट्री नहीं दी जा रही है. हालांकि, इमरजेंसी वाहनों को आने और जाने दिया जा रहा है.

सिरसा डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे सिरसा में कुल 21 बॉर्डर हैं, जो राजस्थान और पंजाब से लगते हैं. सभी बॉडर्स पर स्थायी नाके लगा दिए गए हैं. यहां पुलिस के जवान दिन रात की शिफ्ट में तैनात रहेंगे.

LOCKDOWN की घोषणा के बाद हरियाणा-पंजाब बॉर्डर सील, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी जिले लॉकडाउन

उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवा वाले व्यक्ति को ही एंट्री दी जाएगी. अगर किसी व्यक्ति का घर सिरसा में है और वो चंडीगढ़ में जॉब करता है या राजस्थान में जॉब करता है तो उसको आने जाने के लिए परमिशन दी जाएगी. बाकी किसी भी व्यक्ति को सिरसा में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा.

पंजाब पुलिस के जवान जसवंत सिंह ने बताया कि पंजाब में कर्फ्यू लग गया है. जिस कारण हरियाणा के वाहनों को पंजाब में नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी वाहनों को ही पंजाब में जाने दिया जाएगा.

हालांकि, पहले हरियाणा के सिर्फ 7 जिलों को लॉकडाउन घोषित किया गया था, लेकिन सरकार ने आज पूरे हरियाणा में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि हरियाणा में अभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details