हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब ने वीकेंड पर लगाया लॉकडाउन, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर भी सील - पंजाब लॉकडाउन वीकेंड

पंजाब ने वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. ऐसे में पंजाब ने राज्य के सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया है.

Haryana-Punjab border also sealed due to Punjab imposed lockdown on weekend
पंजाब ने वीकेंड पर लगाया लॉकडाउन, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर भी सील

By

Published : Jun 13, 2020, 5:46 PM IST

सिरसा:जिला सिरसा से सटे पंजाब राज्य ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. जिसके बाद पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस की और से सख्ताई बरती जा रही है.

पंजाब पुलिस ने पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर गावं मुसाहबवाला के पास नाका लगाया गया है. बॉर्डर की ओर से हरियाणा के वाहनों को पंजाब और पंजाब के वाहनों को हरियाणा में एंट्री नहीं करने दी जा रही है. पुलिस के जवान हर वाहन की गहनता से जांच कर रहे हैं और सभी वाहन चालकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

पंजाब पुलिस ने दी जानकारी

इस बारे में पंजाब पुलिस के ASI गुरदीप सिंह ने बताया कि आला अधिकारियों से निर्देश दिए गए हैं कि पंजाब में हरियाणा की और से आने वाले वाहनो की एंट्री नहीं करने दी जाए. पंजाब के वाहनों को भी हरियाणा में एंट्री नहीं करने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन वाहन चालकों के पास ई-पास है या फिर इमरजेंसी स्थिति में बॉर्डर के पास आए है उन्हें ही बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति दी जा रही है.

पंजाब में वीकेंड पर लगेगा लॉकडाउन

पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन के नए फार्मुले के तहत आज पहला दिन है. पूरे पंजाब में सभी सार्वजनिक स्थानों पर पहले की तरह ही लॉकडाउन के हालात हैं. किसी भी शख्स को घर से निकलने की अनुमति नहीं दी गई है. सिर्फ जरूरी काम में लगे लोग ही घरों से निकल पा रहे हैं. वहीं ई-पास प्राप्त लोगों को ही घरों से निकलने दिया जा रहा है.

बता दें कि पंजाब में अब तक कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके 3054 लोगों में से 63 की मौत हो चुकी है. ऐसे में पंजाब सरकार ने ये फैसला भी लिया है कि अब वीकेंड के साथ-साथ सरकारी अवकाश के दिन भी लॉकडाउन लगाया जाएगा.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन की मार: कबाड़ कारोबारियों के लिए दो जून की रोटी भी मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details