हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'किसानों को ट्यूबवेल के लिए अब 8 घंटे की बजाए 10 घंटे दी जाएगी बिजली' - बिजली मंत्री रणजीत सिंह

बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी कारणवश बिजली में कटौती की जाती है तो उसकी भरपाई अगले दिन की जाए ताकि किसानों को फसल की बुआई के दौरान बिजली की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

ranjeet singh chautala

By

Published : Nov 18, 2019, 11:48 AM IST

सिरसा: प्रदेश में बिजली व्यवस्था को लेकरबिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि मंगलवार को चंडीगढ़ में बिजली विभाग की मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें MD, चीफ इंजीनियर सहित विभाग के आला अधिकारी शामिल होंगे.

किसानों के ट्यूबवेल को 10 घंटे बिजली

उन्होंने कहा कि किसानों के ट्यूबवेल को अब 8 घंटे की बजाए 10 घंटे बिजली दी जाएगी. बिजाई के समय किसानों को बिजली की कोई भी समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी. ऊर्जा मंत्री सोमवार सुबह अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

सुनिए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बयान.

बिजली कटौती की भरपाई की जाएगी

उन्होंने कहा कि बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी कारणवश बिजली में कटौती की जाती है तो उसकी भरपाई अगले दिन की जाए ताकि किसानों को फसल की बुआई के दौरान बिजली की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

लटकती तारों को दुरुस्त किया जाएगा

उन्होंने कहा कि शहर में ढीली और लटकती तारों से हादसों का डर रहता है और पूर्व में सिरसा में भी इस प्रकार के हादसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को 15 दिनों में इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं और फिर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो बिजली की तारें घरों के ऊपर से गुजरती है उसका भी निदान किया जाएगा.

नशे का खात्मा करना प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि सिरसा जिले में नशे को खत्म करना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए जिला प्रशासन को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को एक हफ्ते का समय दिया है. उन्होंने प्रशासन की चेतावनी दी है कि अगर नशे के मामले में पुलिस के किसी भी अधिकारी की भूमिका रहेगी तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 32 साल में नहीं दिया सम्मान, BJP ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया: रणजीत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details