सिरसा: हरियाणा पुलिस ने सिरसा जिले में एक नकली डीजल (Fake Fuel Racket In Sirsa) बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया. पुलिस ने करीब 75 हजार 500 लीटर नकली डीजल जब्त किया है. हरियाणा पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिरसा की एक फैक्ट्री में नकली डीजल बनाने का काम चल रहा है.
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री पर छापा मारा और 25 हजार लीटर की क्षमता वाला 1 टैंकर-ट्रक, 27 हजार और 35 हजार लीटर की क्षमता वाले दो भंडारण टैंकर, 2100-2100 लीटर के 5 पूर्ण सफेद टैंक, 220-220 लीटर प्रत्येक 5 फुल ड्रम, 1 मशीन डीजल नोजल मशीन के साथ, दूसरे टैंक में डीजल स्थानांतरित करने के लिए मोटर, इसके अलावा 6,11,360 रुपये नकद बरामद किया. पुलिस द्वारा जब्त किए गए नकली तेल को ट्रकों, ड्रमों और टैंकरों में रखा गया था. हरियाणा पुलिस ने आरोपियों की पहचान आदमपुर निवासी सेल्समैन दीपक और राजस्थान निवासी रमेश के रूप में की है.