हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस ने नकली डीजल बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - Haryana Latest News

हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को सिरसा में नकली डीजल (Fake Fuel Racket In Sirsa) बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 75 हजार 500 लीटर नकली डीजल और 6 लाख से अधिक नकदी बरामद की है.

Fake Fuel Racket In Sirsa
Fake Fuel Racket In Sirsa

By

Published : Apr 20, 2022, 4:04 PM IST

सिरसा: हरियाणा पुलिस ने सिरसा जिले में एक नकली डीजल (Fake Fuel Racket In Sirsa) बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया. पुलिस ने करीब 75 हजार 500 लीटर नकली डीजल जब्त किया है. हरियाणा पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिरसा की एक फैक्ट्री में नकली डीजल बनाने का काम चल रहा है.

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री पर छापा मारा और 25 हजार लीटर की क्षमता वाला 1 टैंकर-ट्रक, 27 हजार और 35 हजार लीटर की क्षमता वाले दो भंडारण टैंकर, 2100-2100 लीटर के 5 पूर्ण सफेद टैंक, 220-220 लीटर प्रत्येक 5 फुल ड्रम, 1 मशीन डीजल नोजल मशीन के साथ, दूसरे टैंक में डीजल स्थानांतरित करने के लिए मोटर, इसके अलावा 6,11,360 रुपये नकद बरामद किया. पुलिस द्वारा जब्त किए गए नकली तेल को ट्रकों, ड्रमों और टैंकरों में रखा गया था. हरियाणा पुलिस ने आरोपियों की पहचान आदमपुर निवासी सेल्समैन दीपक और राजस्थान निवासी रमेश के रूप में की है.

ये भी पढ़ें- टोहाना में व्यापारी कर रहा था गेहूं खरीद में मार्केट फीस की चोरी, चढ़ा सीएम फ्लाइंग के हत्थे

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि बताया कि आरोपी गोदाम में बेस आयल, पैराफिन और मिनरल तारपीन को मिलकर नकली आयल तैयार करते थे. पुलिस की प्राथमिक जांच में दो अन्य लोगों के शामिल होने का भी खुलासा हुआ है. पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details