हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: HLP की उम्मीदवार निशा बजाज ने जीता वार्ड नंबर 29 का उपचुनाव - Sirsa Nisha Bajaj wins election

सिरसा के नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 के चुनाव में विधायक गोपाल कांडा की पार्टी की उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. हरियाणा लोकहित पार्टी की उम्मीदवार निशा बजाज ने भाजपा-जजपा के संयुक्त प्रत्याशी को 422 मतों के अंतर से हराया है.

haryana-lokhit-party-candidate-nisha-bajaj-win-election
haryana-lokhit-party-candidate-nisha-bajaj-win-election

By

Published : Dec 30, 2020, 12:18 PM IST

सिरसा: हरियाणा में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. सिरसा के नगर परिषद के वार्ड नंबर 29 के चुनाव में विधायक गोपाल कांडा की पार्टी की उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. हरियाणा लोकहित पार्टी की उम्मीदवार निशा बजाज ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए भाजपा-जजपा के संयुक्त प्रत्याशी को 422 मतों के अंतर से हराया है.

खास बात यहां ये रही की जहां सभी पार्टियों के नेताओं ने अपने उम्मीदवार के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार किया था. वहीं विधायक गोपाल कांडा एक बार भी वोट मांगने वार्ड में नहीं गए. इस जीत से गोपाल कांडा का राजनीतिक कद बढा है. सिरसा जिला में कांडा के प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से दोगुना वोट प्राप्त किए है. इस परिणाम से कांडा की जनसेवक की छवि मजबूत हुई है.

हरियाणा लोकहित पार्टी की उम्मीदवार निशा बजाज ने फतह किया चुनावी मैदान

ये भी पढ़ें- फरवरी में हो सकते हैं हरियाणा पंचायत चुनाव, 3100 पंचायतों पर होगा महिलाओं का राज

बता दें कि कांग्रेस की उम्मीदवार राखी मोर्या को 355 वोट, जेजेपी-बीजेपी उम्मीदवार अंजली मेहता को 630 वोट मिले थे, जबकि निशा बजाज को 1094 वोट मिले थे और एक निर्दलीय उम्मीदवार को 672 मत मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details